राजधानी भोपाल में हनीट्रैप का मामला आया सामने
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – राजधानी भोपाल में मीडिया के नाम पर ब्लेकमेलिंग का मामला सामने आया है , हनीट्रैप में फसाकर एक डाक्टर से 50 थे आरोपियों ने …
भोपाल के ईदगाह हिल्स के एक क्लिनित में उस वक्त हंगामा हो गया जब एक लड़की ब्लेकमेल करने पहुंची। डाक्टर दीपक मरावी ईदगाह हिल्स में एक क्लिनिक चलाते है। डाक्टर ने रिववार की रात क्राइम ब्रांच को शिकायत की थी कि कुछ लोग उसे हनीट्रैप में फसाकर 50 लाख को मांग कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच ने इस मामले में अब तक 5 लोगों को गिरफ्तार किया है । क्राइम ब्रांच के अनुसार यह पूरा मामला एक स्टिंग ऑपरेशन से जुड़ा है। इसमें कुछ लोग मीडिया के नाम पर एक लड़की के जरिए डॉक्टर को प्रेम जाल में फंसाकर ब्लैकमेल कर रहे थे। यह पूरी टीम मीडिया चैनल का सहारा लेकर ब्लैकमेलिंग कर रही थी।क्राइम ब्रांच ने इसी आधार पर सोमवार सुबह तीन युवकों और दो लड़कियों को आरोपी बनाया है । आरोपियों ने भी ब्लैकमेल करने की बात कबूल कर ली है । आरोपियों की पहचान बनालाल, अवधेश और तपन के रूप में हुई है । इसमें से बनालाल और अवधेश की गिरफ्तारी हो चुकी है।
मामले में रिपोर्टर बनी लड़की ने पुलिस को बताया कि उन्हें बनालाल और अवधेश ने पत्रकारिता का अवॉर्ड और वेतन बढ़ाने की बात कहकर इसके लिए तैयार किया था। 12 अगस्त को वह उनके कहने पर डॉक्टर दीपक मरावी से मिली। युवती ने डाक्टर को मिलने पर बताया कि हाथ में गिरने के कारण चोट लग गई है। मरावी को दिखाने के बाद उनका नंबर ले लिया। बाद में बात हुई और फिर मैं उनके क्लीनिक पर शनिवार शाम मिलने पहुंची। बनालाल और अवधेश ने बताया था कि उसे कुछ नहीं होगा। डॉक्टर मरावी कई लड़कियों और नर्स के साथ इस तरह से छेड़छाड़ कर चुके हैं। इसका खुलासा कर हम उनकी करतूतें उजागर करेंगे। इससे हमारे चैनल और खासतौर पर तुम्हारा नाम होगा इसी के कारण मैंने यह किया।