आशीष रावत….नर्मदापुरम मध्य प्रदेश में विधान सभा चुनाव की आदर्श आचार संहिता आज से लागू हो गई है इसी के साथ जिला प्रशासन एक्टिव मूड में आ गया है आज देर रात जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने जिले की सीमाओं पर बनाई चेक पोस्टों पर पहुंच जायजा लिया । नर्मदापुरम के रायसेन , नरसिंहपुर और छिंदवाड़ा जिले की सीमाओं पर बनाई गई चेक पोस्टों पर आज देर रात अधिकारियों ने पहुंच कर जायजा लिया ।
नर्मदापुरम विधानसभा निर्वाचन की प्रक्रिया को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी ढंग से पालन कराने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी अधिकारी एवं निर्वाचन संबंधी अधिकारियों को निर्देश जारी किए हैं । जिले के कलेक्टर नीरज सिंह और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ने सोमवार को जिले का भ्रमण कर विभिन्न चेकपोस्ट का निरीक्षण किया । जिले के बनखेड़ी नरसिंहपुर जिले की सीमा पर स्थित ग्राम माल्हनवाड़ा चेक पोस्ट का निरीक्षण कर एसएसटी (स्थैतिक निगरानी दल) द्वारा की जा रही वाहनों की जांच प्रक्रिया देखी । इसके साथ ही जिले के सांडिया रायसेन जिले की एस एस टी चेक पोस्ट और जिले की मटकुली छिंदवाड़ा जिले की एस एस टी चेक पोस्ट पर स्थिति का जायजा लिया ।
कलेक्टर नीरज सिंह ने वाहनों के जांच संबंधी रजिस्टर का भी अवलोकन किया । कलेक्टर ने स्थैतिक निगरानी दल एवं उड़नदस्ता टीम को निर्देशित किया कि चेक पोस्ट पर वाहनों की अच्छे से जांच करें । वाहनों में अवैध शराब, 50 हजार से अधिक राशि उससे जुड़े दस्तावेज , मूल्यवान वस्तुएं निर्वाचन को प्रभावित करने वाली सामग्री का अवलोकन करें। पुलिस अधीक्षक डॉ सिंह ने भी अधिकारियों को वाहनों की जांच के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए । संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत समयसीमा में पूर्ण कराएं। धारा 144 के उल्लंघन एवं अपराधिक प्रवृति के व्यक्तियों के विरुद्ध लगातार सख्त कार्रवाई की जाए। आर्म्स एक्ट के अंतर्गत भी कार्रवाई सुनिश्चित कराएं। जिले में वाहनों की जांच के लिए 13 चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं ।