विजय श्रीवास्तव दमोह … चुनाव आयोग के विशेष निर्देश पर लगातार जिलेभर में वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी दमोह एवं पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल के मार्गदर्शन में पथरिया एसडीएम संजीव साहू, एसडीओपी पथरिया सुजीत सिंह भदोरिया,तहसीलदार आलोक जैन, पथरिया थाना प्रभारी राजेश मिश्रा, उप निरीक्षक सत्येंद्र सिंह राजपूत सहित पुलिस स्टाफ, एसएसटी और एफएसटी टीम की मौजूदगी में वाहन चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन होने पर दो वाहन में 50,000 रूपय से अधिक मिलने पर कार्रवाई की गई है। पथरिया एसडीएम श्री साहू और एसडीओपी श्री भदौरिया ने बताया दो व्यक्तियों के वाहन से कुल 9 लाख 50,000 हजार रूपय जप्त किए हैं, यह कार्रवाई में वाहन मालिक का कहना है कि एटीएम में पैसे डालने के लिए ले जा रहे थे, इधर दूसरा वाहन मालिक बोला कि मैंने गहने रख कर पैसे लाए हैं। लेकिन उनके पास मौके पर कागजात ना मिलने पर यह कार्रवाई की गई है। यह पैसा टीम को सुपुर्द किया है, और अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है ।