सिवनी भूकंप से फिर दहला
rajdhani24x7 news desk mpcg – सिवनी में आज फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए , जिसकी जानकारी लोगों ने सोशल मीडिया पर भी शेयर की है…
सिवनी में आज फिर भूकम के झटके महसूस किए गए है । लोगों का दावा है कि भूकंप के झटके से घर की दीवार में गहरी दरारें आ गई हैं । जिला मुख्यालय के हर हिस्से में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं । भैरोगंज, शुक्रवारी, गंजवार्ड, मरझोर, गांधी वार्ड, बारापत्थर, बरघाट रोड, कटंगी रोड, डूंडासिवनी सहित शहर के अन्य इलाकों में बार-बार भूकंप के झटके आने से लोगों में दहशत बनी हुई है । दोपहर में जब जोरदार तरीके से कंपन होने लगी तो लोग घरों से बाहर निकल गए वहीं ऑफिस के ऊपरी हिस्सों में काम कर रहे लोगों का काम भी प्रभावित हुआ है । कंपन महसूस होने पर अधिकारी-कर्मचारी ऑफिस से बाहर निकले और तुरंत भूकंप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी ।
मंगलवार 27 अक्टूबर अल सुबह 4.10 बजे रिक्टर पर 3.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था। सिवनी जिले के 21.92 उत्तरी अक्षांश 79.50 पूर्वी देशांतर के निकट भूकंप का केंद्र (एपी सेंटर) 15 किलोमीटर गहराई में स्थित था ।
मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324