जबलपुर में झाड़ फूंक के नाम पर महिला से रेप
विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर में झाड़ फूंक के नाम पर एक महिला से ढोंगी बाबा में रेप की घटना को अंजाम दिया , काफी समय से बीमार महिला को ठीक करने के नाम पर बलात्कार …
जबलपुर के बरेला थाने आज एक महिला ने एक ढोंगी बाबा के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराया है । काफी समय से बीमार चल रही महिला को एक ढोंगी बाबा ने ठीक करने का कह झाड़ फूंक करता रहा । ढोंगी बाबा महिला और उसके परिजनों को पूजा के बहाने श्मशान ले गया । जहा परिजनों को दूर खड़ा कर अकेली महिला से दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया । महिला की शिकायत पर बरेला पुलिस ने मामला दर्ज आरोपी बाबा की तलाश शुरू कर दी है ।