राजधानी न्यूज़ डेस्क सिंगरौली – सिंगरौली में एनटीपीसी की कोयले से लदी दो मालगाड़ियों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में अब तक तीन लोगों के शव बरामद हुए हैं ….
सिंगरौली में एनटीपीसी की 2 कोयला मालगाड़ी आपस में टकरा गईं है । मालगाड़ियों में आमने- सामने की इस भिड़ंत में इंजन में बैठे तीन लोको पायलट ट्रेन में फंस गए थे । तीनो लोको पायलटों की मौत हो गई है । बैढ़न इलाके के रिहन्द नगर में एक मालगाड़ी कोयला लेकर जा रही थी । जबकि दूसरी मालगाड़ी खाली लौट रही थी दोनों की रफ्तार बहुत तेज थी । टक्कर के बाद दोनों ट्रेनों का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया जिससे मालगाड़ी में सवार कर्मचारी अंदर ही फंस गए।सूचना मिलने के बाद मौके पर सीआईएसएफ, एसडीएम और पुलिस भी पहुंची ।
हादसे में मरने वालों में उत्तर प्रदेश के सोनभद्र निवासी लोको पायलट मनदीप प्रजापति 27 वर्ष, चुनार निवासी राशिद अहमद 60 वर्ष और सिंगरौली के चारगोडा निवासी राम लांछन वैश्य 25 वर्ष शामिल हैं । इन तीनों का शव मालगाड़ी के इंजन से बरामद किया गया है । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रेन के इंजन के परखच्चे उड़ गए है । वहीं मालगाड़ियों में सवार कर्मचारी इंजन के अंदर ही फंसे हैं जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है. टक्कर के कारण लगे झटके से मालगाड़ियों के डिब्बे पटरी से उतर गएत्र कई डिब्बे पलट भी गए है । गनियारी क्षेत्र की इस घटना में रेलवे अधिकारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है । जांच के पश्चात ही जिम्मेदारों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है।