आशीष रावत…… सरकार द्वारा देश में समान टेक्स लागू करने के लिए जीएसटी लागू किया गया, लेकिन फटका व्यापारियों द्वारा जीएसटी के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। फटका व्यापारी ग्राहकों द्वारा बिल नहीं मांगे जाने का बहाना बनाकर फाटकों का बिल नहीं देते हैं, तो वहीं ग्राहकों का मानना है कि यदि हम बिल नहीं लेंगे तो फटका सस्ता मिलेगा।

जीएसटी बिल लागू करते समय बड़े बदलाव की बातें कही जा रही थी, लेकिन पिपरिया नगर सहित आसपास के फटका व्यापारियों के पुराने ढर्रे पर ही फाटकों की बिक्री जा रही है। ग्राहक चाहें जितने की खरीददारी कर लें उसे पक्का बिल नहीं दिया जाता। हद तो तब हो जाती है कि ज्यादा चतुर व्यापारी पक्के बिल के नाम पर फाटकों के दाम कुछ और बढ़ जाने की बात कहते हैं जिससे ग्राहक बिना बिल के संतुष्ट हो जाता है। कम पढ़े लिखे लोगों को बचत के नाम पर पक्का बिल देने की बजाये सादे कागज पर लिखकर दे दिया जाता हैं।दरअसल, बिलिंग के आधार पर ही सरकारी खजाने में टैक्स जमा होता है लेकिन फटका व्यापारियों द्वारा टैक्स चोरी करने के लिए बिल नहीं काटे जा रहे हैं।

बिल नहीं देने वाले व्यापारियों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-233-5382 भी जारी किया है। यदि उपभोक्ता को किसी दुकानदार या व्यापारी सही बिल जारी नहीं करता है तो ग्राहक शिकायत कर सकते हैं।