rajdhani deks news – आई बी की इनपुट मिलने के बाद मप्र में भी है अलर्ट जारी किया गया है , मप्र पुलिस गुजरात राजिस्थान की सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलकर कर निगरानी कर ही हैं , मप्र पुलिस को मिले इनपुट के बाद अलर्ट पर है सीमावर्ती पुलिस … [rev_slider alias=”small_ad”]
मप्र पुलिस अधिकारी इस अलर्ट को सामान्य अलर्ट बता रहे है। उनका कहना है कि एक सामान्य अलर्ट जारी किया गया है । जिसके बाद गुजरात बॉर्डर पर चेकिंग शुरू की गई है। आतंकियों से जुड़े एक इनपुट के बाद गुजरात पुलिस ने मध्यप्रदेश और गुजरात की सीमाओं पर सुरक्षा बढ़ा दी थी । जिसके बाद सोमवार देर शाम मध्यप्रदेश पुलिस ने भी गुजरात से सटे सभी सीमावर्ती इलाकों के थानों में अलर्ट जारी किया था। इस अलर्ट के बाद ही गुजरात सीमा पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। मीणा के लिखे पत्र के अनुसार ये (घुसपैठिए) कभी भी आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे सकते हे। उन्होंने जिले के सभी थानों को अलर्ट रहने की ये चिट्ठी भेजी है । आईबी (इंटेलिजेंस ब्यूरो) ने राजस्थान-गुजरात-मध्य प्रदेश बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया है । आईबी को इनपुट मिले हैं कि आतंकी मध्य प्रदेश में घुसने की फिराक में हैं । जिसके चलते गुजरात और राजस्थान से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया हे। राजस्थान-गुजरात-मध्य प्रदेश बॉर्डर को सील कर दिया गया है। सीमा पर बड़ी संख्या में सुरक्षाबल के जवानों को तैनात किया गया है। साथ ही साथ बाहर से आने वाले वाहनों की सघन तलाशी भी ली जा रही है। इसके अलावा बस स्टैंड से लेकर होटल, ढाबे, भीड़-भाड़ वाले स्थानों के साथ ही इन रास्तों से निकलने वाले प्रत्येक वाहनों की जांच की जाएगी।
rajdhani 24×7 news > facebook
rajdhani 24×7 news > youtube
rajdhani 24×7 news > mobile application google play store [rev_slider alias=”home-adv”]