[rev_slider alias=”home-adv”]
विनोद आर्य सागर ब्यूरो – उत्तरप्रदेश के महाकुंभ में आपदा से निपटने के लिए फायर बिग्रेड सहित 50 सदस्यीय आपदा प्रबन्धन टीम हुई रवाना , सागर एस. पी, अमित सांघी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना …
सागर स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय सागर ने कुंभ में एक फायर लारी और फायर सेफ्टी के 50 छात्रों के दल को भेजा है । दाल को पुलिस अधीक्षक अमित सांघी और विवि के संस्थापक व कुलाधिपति डॉक्टर अनिल तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । स्वामी विवेकानंद विश्वविद्यालय पर्यावरण सरंक्षण, स्वक्षता मिशन, नशा मुक्ति, और आपदा, के कार्य होने पर अग्रणी भूमिका अदा करता रहता है । उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक महाकुंभ में निमंत्रण मिलने पर डॉक्टर अनिल तिवारी ने अपनी फायर लारी, ज्ञान रथ, एम्बुलेंस आपदा वाहन, के साथ पचास छात्र ट्रेनीज सहित कंप्लीट टीम भेजी है । सागर की ये टीम पुरे समय कुंभ मेले में रहेगी और आवश्यकता पड़ने पर हर संभव मदद करने का काम करती रहेगी । विश्वविद्यालय द्वारा भेजी टीम को टुकड़ियों में बाँटकर केजुअल्टी या किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर आवश्यकतानुसार मदद करने भेजा जाएगा । मेला अधिकारी के अनुसार सभी स्टूडेंट्स को पांच छह के सेक्टर में बांट दिया जाएगा जहां सभी की छह छह घण्टे की ड्यूटी रहेगी । सागर पुलिस कप्तान अमित सांघी ने इस टीम को हरी झंडी दिखाकर कुंभ मेले के लिये रवाना किया है । जहाँ कुंभ मेले के समापन होने तक अपने उपकरण सहित पूरी टीम निशुल्क अपना सतत योगदान देती रहेगी।
[rev_slider alias=”home-adv”]