अलोक सिंह नरसिंहपुर ब्यूरो – नरसिंहपुर में आज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है , पुलिस और डीआरआई की संयुक्त प्रयास से 6 करोड़ रूपये मूल्य की 117 किलो हशीश बरामद की गई है …

डीआरआइ इंदौर और डीआरआइ भोपाल ने नरसिंहपुर पुलिस की मदद से 117 किग्रा हशीश (चरस) की खेप नरसिंहपुर हाइवे पर पकड़ी है । दिन और रात में चले इस ऑपरेशन में तमिलनाडु और उत्तर प्रदेश के रजिस्ट्रेशन नंबर वाली रेनो डस्टर और टाटा जिस्ट से यह नशीला पदार्थ बरामद किया गया है। इन वाहनों में विशेष रूप से डिज़ाइन किए गए और निर्मित गुफाओं में हशीश छुपा हुआ था । ये दोनों वाहन चेन्नई जा रहे थे । पुलिस ने वाहनों को राजमार्ग पर नरसिंहपुर बहोरीपार पर रोक दिया था । एनडीपीएस अधिनियम के प्रावधानों के उल्लंघन के लिए इन दोनों वाहनों के साथ लगभग 117 किलो हशीश जब्त किया गया था। यह हशीश नेपाल सीमा से तस्करी कर लाया गया था। एनडीपीएस अधिनियम 1985 के तहत इस मामले में कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मामले की जांच चल रही है ।