राजधानी भोपाल में 8 बच्चे गायब
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – मध्य प्रदेश की राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 8 बच्चे गायब होने से हड़कंप मच गया,पुलिस ने ६ बच्चों को धुंध लिया पर अब भी दो बच्चे गायब हैं …
राजधानी भोपाल से 24 घंटे के अंदर आठ बच्चे गायब हो गए । भोपाल के गोविंदपुरा, पिपलानी, अवधपुरी, एमपी नगर, कोतवाली, शाहजहानाबाद और छोला मंदिर इलाकों से आठ बच्चे गायब बताये जा रहे हैं । जिनमे से 6 बच्चों को पुलिस ने ढूंढ लिया है। एक बच्ची और 1 बच्चा अभी भी नहीं मिले हैं। पुलिस की तरफ से अभी तक यह साफ नहीं किया गया है कि आठ नाबालिगों के गायब होने का यह मामला गुमशुदगी का है या अपहरण का है। हालांकि इन सभी के बारे में राजधानी के थानों में सूचनाएं दर्ज हैं । सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार गायब हुए आठ नाबालिगों में से 6 तक पुलिस पहुंच चुकी है । लेकिन एक बच्ची और एक बच्चा अभी तक गायब हैं । बहरहाल पुलिस अभी भी इसकी जांच में जुटी हुई है । पुलिस का दावा है कि उन दो बच्चों को भी बहुत जल्द ढूंढ़ लिया जाएगा।