छिंदवाड़ा में गुंडागर्दी करने वाले कांग्रेसियों पर मामला दर्ज

ललित साहू छिंदवाड़ा ब्यूरो – छिंदवाड़ा में कांग्रेसियों की गुंडागर्दी के खिलाफ मामला दर्ज हो गया है , वही अधिकारी भी अब खुलकर सामने आ गए हैं , कलेक्टर ने रासुका की सिफारिश करते हुए दोषियों पर सख्त कार्यवाही की बात कही …

छिंदवाड़ा जिले के चौरई में एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोतने के मामले में कांग्रेस नेता बंटी पटेल और पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के साथ 20 से अधिक लोगों पर चौरई थाने में एसडीएम को जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज हुआ है। वहीं कलेक्टर ने राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) के तहत गृह मंत्रायल को सिफारिश भेज दी है। छिंदवाड़ा जिले में अतिवृष्टि के चलते किसानों को भारी नुकसान हुआ है। मक्का सहित कई फसलों को नुकसान पहुंचा है। इसी मामले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चौरई एसडीएम कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच तीखी बहस देखने को मिली. जहां कांग्रेस के युवा नेता बंटी पटेल ने आव देखा ना ताव और एसडीएम सीपी पटेल के मुंह पर कालिख पोत दी। जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई गयी है। मामले में पुलिस का कहना है कि वीडियो के आधार पर और भी आरोपियों की तलाश की जा रही है। 21नामजद लोगो के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध हुआ।
307, 353, 355, 332, 147, 148, 188, 186, 269, 270, 51B-आपदा प्रबंधन का मामला दर्ज किया गया है।

मुख्य आरोपी को जेल भेजा …
चौरई में एसडीएम से गुंडागर्दी करने वाले व जानलेवा हमला करने वाले मुख्य आरोपी तथाकथित कांग्रेस के नेता को पुलिस ने हिरासत में लेकर जेल भेज दिया है वही उनके एक क्रेशर को सील कर दिया है। सूत्रों की माने तो पूर्व विधायक गंभीर सिंह चौधरी के पेट्रोल पम्प को भी जिला प्रशासन ने सील कर दिया है ।

SDM बोले कांग्रेस नेता ने किया जानलेवा हमला …
एसडीएम सीपी पटेल ने मीडिया को बताया कि कांग्रेस नेता बंटी पटेल बिना अनुमति के आंदोलन कर रहे थे और एसडीएम दफ्तर का घेराव किया जिसके बाद भी वह उनका ज्ञापन लेने बाहर आए । इस दौरान कांग्रेस नेता ने उनके मुंह पर कालिख पोतने के साथ ही उनका गला दबाने की कोशिश की। जबकि पथराव भी किया गया जिसमें तहसीलदार समेत कई कर्मचारी घायल भी हुए हैं।

राज्य प्रशासनिक संघ आया समर्थन में …
कांग्रेस नेता के द्वारा एसडीएम के साथ की गई अभद्रता और हमले के बाद राज्य प्रशासनिक सेवा संघ भी अब एसडीएम सीपी पटेल के समर्थन में आ गया है। छिंदवाड़ा जिला पंचायत के सीईओ गजेंद्र सिंह नागेश और एसडीएम अतुल सिंह ने बताया है कि इस तरह का कृत्य घोर आपत्तिजनक है। साथ ही प्रशासनिक अधिकारियों के साथ हाथापाई और प्राणघातक जैसे हमले उन्हें काम करने में बाधा उत्पन्न कर सकते हैं। इसलिए उन्होंने पुलिस और सरकार से कांग्रेसी नेता के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर गिरफ्तारी की मांग की है।