राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन जेल में एक कैदी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है।कैदी की खुदकुशी की घटना को गंभीर मानते हुए जेल अधीक्षक ने 4 पहरियों को निलंबित करते हुए मामले में जांच के आदेश दिए हैं…..
उज्जैन जेल में हत्या के आरोप में बंद कैदी की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है । मामले में चार जेलकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है । सिराजुद्दीन के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जेल के सामने प्रदर्शन किया ।
6-7 सितंबर 2020 की रात 1.30 बजे हिस्ट्रीशीटर बदमाश दुर्लभ कश्यप की हत्या कर दी गई थी । कश्यप पर हत्या हत्या के प्रयास सहित कई केस दर्ज थे । दुर्लभ की हत्या के मामले में पुलिस ने चार लोगों को आरोपित बनाया है । मुख्य आरोपी सिराजुद्दीन नामक युवक जेल में बंद था । सोमवार सुबह संदिग्ध हालातों में उसकी मौत हो गई । सिराजुद्दीन की मौत के खबर लगते ही बड़ी संख्या में परिजन और उसके परिचित जेल पहुंच गए । उन्होंने सिराजुद्दीन की हत्या के आरोप लगाए । स्वजनों का कहना था कि सिराजुद्दीन आत्महत्या नहीं कर सकता उसे मारा गया है । अधिकारियों की समझाइश के बाद स्वजन माने और घर लौटे ।
जेल प्रशासन का कहना है कि सिराजुद्दीन ने जेल के बैरक के समीप स्थित निगरानी टावर से कूदकर आत्महत्या की है । लापरवाही सामने आने पर जेल अधीक्षक अलका सोनकर ने चार जेलकर्मियों को निलंबित भी कर दिया है । इनके खिलाफ विभागीय जांच भी करवाई जाएगी । सिराजुद्दीन का शव मिलने की सूचना पर एफएसएल की टीम ने भी मौके पर पहुंच जांच की है ।
मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 News MpCg में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें … rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324