एक गांव जंहा बून्द बून्द पानी को तरसेंगे 6 हजार ग्रामीण
संजय दुबे – होशंगाबाद जिले में मानसून की बेरुखी से इस बार जल संकट भयानक रूप ले रहा है। एक तरफ गर्मी शुरू होने के पूर्व ही जमीन में जल स्तर का तेजी से निचे जाना जल संकट की और इशारा कर रहा है वंही जिले की कई ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों के लिए बनाई सरकार की योजनाएं अधूरी पड़ी हैं। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भोगना पड़ेगा
ऐसा ही एक गांव जिले की पिपरिया तहशील का बीजनवाड़ा जंहा फरवरी के माह में ही छेत्र के घरों में बने बोर सुख गए।
होशंगाबाद के पिपरिया तहशील के शहर से लगे गांव बीजनवाड़ा में फरवरी के शुरू होते ही छेत्र के बोर जबाब दे चुके हैं। लोगों के घरों में बने पानी के साधन सूखने से जल संकट की भयानक स्थिति बन गई है। बीजनवाड़ा में 140 फिट नीचे पानी का स्तर पहुंच चुका है। अभी मार्च का आधा माह ही गुजरा है गर्मी के तेवर अप्रेल मई माह में सर चढ़कर बोलेंगे। ग्रामीणों के सामने सबसे बड़ी चुनौती प्रशासन द्वारा निजी नलकूप उत्खनन पर शासन के प्रतिबंध का पड़ा है। शासन ने वैसे तो इस छेत्र के लिए दो करोड़ साठ लाख से दो दो नल जल योजनाओं की स्वीकृति दे रखी है पर फ़िलहाल इन योजनाओं की खाना पूर्ति जमीनी स्तर पर कम कागजों में ज्यादा हो रही है । नल जल योजनाओ के तहत डलने वाली पाइप लाइन का काम चीटी की चाल से भी धीमा है जिसका खामियाजा इस छेत्र की जनता को गर्मी में भोगना पड़ेगा।फ़िलहाल छेत्र में दो जगह पानी की टंकियों का निर्माण कार्य चल रहा है जिसके मात्र खम्बे ही ठेकेदार द्वार खड़े किये जा सके हैं । ठेकेदार द्वारा घटिया किस्म के मटेरियल का उपयोग इस छेत्र में जनता के बीच चर्चा का बिषय बना है। ग्रामीण छेत्र की जनता के सामने गर्मी के दिनों में अपनी मुलभूत सुविधाओं में शुमार जलापूर्ति एक बड़ी समस्या होगी। अप्रेल मई जून में छेत्र की जनता बून्द बून्द पानी को तरसेगी। वंही स्थानीय ग्राम पंचायत भी इस छेत्र की जनता को पानी की पूर्ति करने में अछम नजर आ रही है।
प्रशासन को चाहिए कि बीजनवाड़ा में डलने वाली पाइप लाइन को पिपरिया शहर की नगर पालिका द्वारा डाली गई नल जल योजना की लाइन से जोड़कर जल्द जल्द से इस छेत्र में जल की आपूर्ति शुरू की जाये जिससे छेत्र की जनता को गर्मी के समय अप्रेल मई में पर्याप्त पानी की पूर्ति की जा सके।
क्या कहते हैं अधिकारी …
आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है में जल्द जल्द ठेकेदार को नल जल योजना को पूरा करने का आदेश दूंगा। ग्रामीण छेत्र की जनता को गर्मी के समय नल जल योजना से पर्याप्त पानी मिलेगा ऐसी हम व्यवस्था जल्द से जल्द करेंगे।
मदन रघुवंशी अनुवभागीय अधिकारी राजस्व पिपरिया । । [rev_slider alias=”home-adv”]