के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर चंबल संभाग में रेत माफियाओं के होसलें काफी बुलंद हैं , रेत माफिया लॉक दोउन में भी रेत की चोरी करने से बाज़ नहीं आ रहे , रेत माफियाओं की करतूत सोशल मीडिया पर वायरल हो गई तब इन पर प्रशासन ने सख्ती दिखते हुए कार्यवाही की …
ग्वालियर लॉकडाउन में भी रेत माफिया रेत का अवैध परिवहन करने से बाज नहीं आ रहा है। वहीं पुलिस ने रेत माफिया पर नकेल कसना शुरू कर दिया है। रेत माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आज 6 पनडुब्बी और दो ट्रैक्टर जब्त किये हैं । सोशल मीडिया पर रेत माफिया और पिछोर थाना प्रभारी के बीच हुई लेनदेन का ऑडियो भी सामने आया था जिसके बाद पुलिस पर रेत माफिया के साथ सांठ-गांठ होने का भी आरोप लगा था। वहीं इसके बाद ही थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया था। वहीं निगरानी के लिए तीन टीमों की तैनाती की गई थी । सिंध नदी के घाटों पर माफिया द्वारा अवैध रूप से पनडुब्बियों के माध्यम से बड़ी मात्रा में रेत निकाली जा रही थी। इस रेत को ट्रक, डंपर, ट्रैक्टर-ट्रॉली के माध्यम से बाजार में भी पहुंचाया जा रहा था। वहीं कई गांवों में रेत के बड़े ढेर लगाए गए हैं। डबरा क्षेत्र में चांदपुर, रायपुर, गिजौर्रा, बाबूपुर, कैथौदा, अरुसी, के साथ ही भितरवार अंचल में सांखनी, पवाया और लुहारी रेत खदान पर रेत माफिया द्वारा अवैध रूप से पनडुब्बियां डालकर रेत निकाली जा रही थी। रेत माफिया ग्वालियर की रेत को दूसरे राज्यों में भी भेजकर अच्छा खासा मुनाफा कमाते हैं । वहीं प्रशासन की इस कार्यवाही से हड़कंप मचा हुआ है ।