नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल में बड़ा प्रदूषण । वायु प्रदूषण बढ़ेने से भोपाल में अस्थमा, सर्दी-खांसी एलर्जी के मरीज भी बढ़ रहे हैं । एंबिएंट एयर क्वालिटी इंडेक्स 222 तक रिकाॅर्ड हुआ । प्रदूषण की मार अब प्रदेश के पूर्वी हिस्से पर भी पड़ने लगी है. …
मध्यप्रदेश की राजधानी में लगातार हवा की गुणवत्ता खराब हो रही है । देश की सबसे स्वच्छ राजधानी में शुमार भोपाल में इन दिनों लगातार प्रदूषण की स्थिति दीपावली पर और भी खराब हो सकती है । अभी प्रदूषण का सबसे बड़ा कारण पीएम-2.5 और पीएम-10 है । पटाखों के बाद सल्फर डाई ऑक्साइड, नाइट्रोजन डाई ऑक्साइड के साथ कार्बन मोनोऑक्साइड का स्तर भी काफी अधिक बढ़ जाएगा। ये तीनों मिलकर ही धुएं का निर्माण करती हैं । प्रदूषण लगातार बढ़ रहा है । यहां लगातार दूसरे दिन भी वायु की गुणवत्ता खराब रही । भोपाल में एंबियंट एयर क्वालिटी इंडेक्स 222 तक पहुंच गया है ।
डॉ. अल्केश खुराना के अनुसार शहर में छाई धुंध फेफड़ों के लिए बहुत ही खतरनाक है। यहां अस्थमा के मरीज दोगुने हो गए हैं । बाहर ज्यादा देर तक रहने से आंखों में जलन, सांस फूलना, हाईपरटेंशन, थकान जैसा महसूस हो सकता है ।
वेदप्रकाश सिंह चंदेल, डिप्टी डायरेक्टर, मौसम विज्ञान विभाग – 28 अक्टूबर तक मामूली उतार-चढ़ाव के साथ मौसम इसी तरह का बना रहेगा। हल्की नमी आती रहेगी। इस कारण धुंध छंटना मुश्किल है। 29 अक्टूबर को बारिश की संभावना है। इसी के बाद आसमान पूरी तरह साफ हो पाएगा ।