विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – जबलपुर स्थित बरगी बांध के जल स्तर को नियंत्रित करने इसके 13 गेट खोले गए है , बरगी के गेट खुलने से निचले इलाकों में एलर्ट जारी किया गया है ….
जबलपुर रानी अवन्ति बाई लोधी सागर परियोजना बरगी बांध के गेट खोल दिए गए हैं । जबलपुर में जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए बांध के 7 गेट खोले गए हैं। कुल 13 स्पिल-वे गेट खोले गए । औसतन 1.80 मीटर की ऊंचाई तक गेट खोले गए हैं. 1 लाख 21 हजार 660 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है।
कैचमेंट एरिया में लगातार हो रही बारिश के कारण बरगी बांध का जलस्तर आज सुबह 421.30 मीटर रिकार्ड पहुंचा था। बांध का पूर्ण जलभराव स्तर 422.76 मीटर है। कल तक यह 420.05 मीटर भर गया था. 24 घंटे से जारी बारिश के चलते गेट खोलने के हालात बन गए थे। नर्मदा के ग्वारीघाट सहित सभी घाट डूबने के बाद जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है। आसपास के इलाके में रहने वाले लोगों को पहले अलर्ट जारी कर दिया था और उन्हें अस्थाई स्थानों पर पहुंचा दिया गया था। जिला प्रशासन होशंगाबाद ने नर्मदा नदी से लगे ग्रामों के रहवासियों व नदी के अंदर तरबूज, सब्जियां आदि की खेती कार्य के लिए जाने वाले कृषकों को सतर्क रहने , नदी के तट पर प्रवेश व स्नान नहीं करने की अपील की है। कलेक्टर धनंजय सिंह ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार , जनपद सीईओ को नर्मदा नदी से लगे ग्रामीण इलाकों में मुनादी किए जाने व आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया है।