भोपाल के ईंटखेड़ी में बीमार बच्चे के लिए ट्रेक्टर बना एम्बुलेंस
नीलेन्द्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – प्रदेश मे भारी बारिश के कारण हलाली नदी उफान पर है , नदी उफान पर होने वजह से एक एम्बुलेंस को रुकना पड़ा जिसमें एक मासूम बच्चा जिंदगी की जंग लड़ रहा था …
भोपाल के ईटखेड़ी की हलाली नदी भारी बारिश की वजह से उफान पर थी । इसी दौरान एक एंबुलेंस में ऑक्सीजन लगाकर मासूम बच्चे को भोपाल भर्ती करने लाया जा रहा था । हलाली नदी के बहाव के कारण एंबुलेंस को रुकना पड़ा । इधर मासूम के परिजन की सांसे अटक गईं । इसी दौरान ईंटखेड़ी गांव के निवासी किसान पदम सिंह मीणा मदद के लिए आगे आए। उन्होंने ट्रैक्टर में पीड़ितों को बैठाकर बैरसिया वाले छोर की तरफ से दूसरे छोर पर पहुंचाया । जहां सूचना पर दूसरी एंबुलेंस पहले से ही खड़ी हुई थी। देर शाम तक बच्चे को भोपाल के अस्पताल पहुंचाया गया। मासूस को गुना के बमोरी से भोपाल उपचार के लिए लाया जा रहा था ।