विकास पांडे जबलपुर ब्यूरो – पुलिस महकमे में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक प्रधान आरक्छक ने अपनी शिकायतों के बाद हुए तबादले से नाराज होकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
जबलपुर में तबादले से नाराज एक प्रधान आरक्षक ने चूहा मारने वाली दवा खाकर खुदकुशी करने का प्रयास किया है । जिसके बाद उसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया । प्रधान आरक्षक राजेश वर्मा के परिजनों का कहना है कि उनके खिलाफ झूठी शिकायतें की गई थीं जिसके चलते वरिष्ठ अधिकारियों ने उनका सिवनी ट्रांसफर कर दिया इस तबादले से वे बेहद दुखी और परेशान थे। वहीं एसपी अमित सिंह ने बताया कि प्र. आर. राजेश वर्मा के खिलाफ लगातार गंभीर शिकायतें मिल रही थीं जिनकी जांच चल रही है इसलिए 28 मई को उन्हें लाइन अटैच किया गया था । इसके बाद 4 दिन पहले उनका सिवनी ट्रांसफर किया गया । एसपी की मानें तो राजेश वर्मा के खिलाफ कदाचरण सहित सहकर्मियों से झगड़ा करना, वरिष्ठ अधिकारियों से बदसलूकी करने जैसी शिकायतें सामने आती रही हैं जिसके लिए उन्हें बर्खास्त भी किया जा चुका है। बावजूद इसके उनके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया । बहरहाल उनका इलाज चल रहा है साथ ही अब जो भी उचित कार्रवाई की जा सकती है कि जाएगी ।
अमित सिंह , एसपी