प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखों का भी ऐलान हो गया , निकाय चुनाव दो चरण में होंगे

राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त बसंत प्रताप सिंह ने बुधवार को नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा कर दी। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में भी आचार संहिता लागू हो गई। पंचायत चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही ग्रामीण इलाकों में आचार सहिंता पहले से लागू है । प्रदेश में 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका परिषद और 35 नव गठित समेत 298 नगर परिषद है। प्रदेश में 378 नगरीय निकायों में से 321 नगरीय निकायों का कार्यकाल पूर्ण हो चुका है। 57 नगरीय निकायों का कार्यकाल अभी पूर्ण नहीं हुआ है। 321 निकायों में से 318 निकायों के तथा नवगठित 35 नगरीय निकायों में से 29 नगर परिषदों के यानी 347 नगरीय निकायों के निर्वाचन कराए जाने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम जारी किया गया है।पहले चरण में 133 और दूसरे चरण में 214 निकायों पर वोटिंग होगी। प्रदेश में 19, 977 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान के लिए 87,937 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। चुनाव ईवीएम के जरिए कराए जाएंगे।

 

11 जून को अधिसूचना के साथ नाम निर्देशन पत्र जमा करने का सिलसिला शुरू होगा, जो 18 जून तक चलेगा। नामांकन पत्रों की जांच 20 जून को तथा नाम वापसी और चुनाव चिन्हों का आवंटन 22 जून को होगा। पहले चरण के 11 जिलों में मतदान 6 जुलाई को और दूसरे चरण के 38 जिलों के लिए 13 जुलाई को मतदान होगा। मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। पहले चरण के नगरीय निकायों की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी।