मप्र में एक और भीषण सड़क हादसा – 13 लोगों की जान गई
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर में ऑटो रिक्शा और बस की भिड़ंत में 13 यात्रियों की मौत हो गई है , 4 अन्य लोग घायल है, हादसे के बाद कार्यवाही के नाम पर अधिकारी पर गिरी गाज …
मध्य प्रदेश में आये दिन सड़क हादसे हो रहे हैं । सीधी जबलपुर छिंदवाड़ा के बाद आज एक भीषण सड़क हादसा ग्वालियर में हुआ । प्रदेश में हो रहे इन हादसों को रोकने में परिवहन विभाग नाकामयाब साबित हो रहा है । आम जनता की मौत पर सरकार मुआवजे का मरहम रख इति श्री कर लेती है अगर बड़ा हादसा होता है तो अधिकारीयों को हटा दिया जाता है । पर उन परिवारों पर क्या बीतती है जिनके अपने इन सड़क हादसों में खो चुके हैं । जरूरत है ऐसे हादसों को रोकने के लिए प्रदेश सरकार परिवहन विभाग को चुस्त दुरुस्त करे । सालों से जमे एक जिले में परिवहन अधिकारीयों को बदले ।
ग्वालियर में आज एक भीषण सड़क हादसा हो गया । इस हादसे में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है । आज सुबह शहर के पुरानी छावनी इलाके में ऑटो ग्वालियर से मुरैना रोड पर चमन पार्क की तरफ जा रहा था और बस मुरैना से ग्वालियर आ रही थी। तभी तेज रफ्तार बस और ऑटो में आमने सामने भीषण टक्कर हो गई । बताया जा रहा है कि हादसा आनंदपुर ट्रस्ट अस्पताल के सामने हुआ । स्थानीय लोगों की सूचना पर पुरानी छावनी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच और घायलों और मृतकों के शवों को अस्पताल भिजवाया गया । बताया जा रहा है कि महिलाएं रात को आंगनबाड़ी में स्कूली बच्चों के लिए खाना बनाकर लौट रही थीं । घटना में 9 महिलाओं और ऑटो ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई । तीन महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें भी मृत घोषित कर दिया गया ।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने ग्वालियर में हुए सड़क हादसे पर शोक जताया और कहा कि दुख की इस घड़ी में सरकार मृतक परिवारों के साथ है ।
इस मामले में ग्वालियर RTO एपीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया गया है।
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के परिजनों के लिए 4 लाख और घायलों के लिए 50 हजार रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है । घायलों को 50 हजार रुपये सहायता राशि दी जायेगी ।