चंद्रशेखर मालवीय तेंदूखेड़ा ब्यूरो – नरसिंहपुर जिले में आज ऐतिहासिक बरमान मेला का शुभारंभ नर्मदा तट बरमान में हुआ । इस अवसर पर मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष एनपी प्रजापति और कैबिनेट मंत्री घनघोरिया सहित जिले के सभी विधायक मौजूद रहे । इस अवसर पर सभी अतिथियों ने पहले मां नर्मदा का पूजन किया और उसके बाद बरमान मेले का विधिवत शुभारंभ किया । मंचीय कार्यक्रम में उद्बोधन देते हुए सभी ने बरमान मेले के स्वरूप और मां नर्मदा के उत्थान को लेकर बातें की गयीं । कार्यक्रम में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि बरमान मेला के बेहतर स्वरूप के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे और दोनों तटों को किसी आर्किटेक्ट की कल्पना का रूप दिया जाएगा वहीं केबिनेट मन्त्री लखन घनघौरिया ने कहा कि उनकी पार्टी के नेता चप्पे चप्पे से बाकिफ हैं और हम वास्तव में नर्मदा की सेवा भक्ति के रूप में करेंगे । राजनीति के रूप में नही । उन्होंने बरमान मेला को प्राधिकरण के अधीन करने की सार्थक पहल होने की भी बात कही ।