बैतूल सीआरपीएफ जवान से 10 लाख की धोखादड़ी
अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल नक्सलियों से लोहा लेने वाले अपनो से हारे , सी आर पी एफ जवान हुआ धोखा धड़ी का शिकार …
बस्तर के नक्सली इलाके में अपनी जान की बाजी लगाकर लोगो को सुरक्षित रखने वाला एक जवान अपनो से ही हार गया । मामला है बैतुल के सारनी इलाके का जहां रहने वाले सी आर पी एफ के एक ए एस आई को जमीन बेचने का झांसा देकर 10 लाख रुपये ले लिए गए । जब रजिस्ट्री कराने अशोक सरकार बमुश्किल सारणी पहुंचा तो उसके अभिन्न दोस्त अमित बड़कुले ने रजिस्ट्री करने में दिलचस्पि नही दिखाई । हार कर अशोक और उनकी पत्नी पुलिस की शरण मे पहुंचे है ।
दरअसल अशोक सरकार दंतेवाड़ा जिले में पोस्टेड है । सारणी के अमित बड़कुले से 2 एकड़ जमीन खरीदने का सौदा किया था । जिसके एवज में 10 लाख रुपये भी दे दिए गए थे । लेकिन रजिस्ट्री कराने दोनो पति पत्नी दिन भर रजिस्ट्री कार्यालय में बैठे रहे लेकिन अमित नही आया । जबकि अमित से इस परिवार के काफी घनिष्ठ संबंध थे । जब अशोक और उनकी पत्नी गीता सरकार को अपने साथ हुई धोखा धड़ी का अहसास हुआ तो उन्होंने एस पी सीमाला प्रसाद से इसकी शिकायत की है । अशोक का कहना है कि जमीन खरीदने के लिए उन्होंने जिंदगी भर की कमाई दे दी । अब पुलिस से ही उम्मीद है कि उनका पैसा वापस मिल जाएगा ।
मप्र छग के सभी जिलों में मप्र छग के लोकप्रिय Rajdhani24x7 में प्रतिनिधि बनने के लिए हमसे सम्पर्क करें rajdhani24x7.com@gmail.com / 8989186324