बैतूल जल संकट की दस्तक – जिला प्रशासन ने नलकूप खनन पर लगाया प्रतिबंध

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल जिले में गर्मी शुरू होने से पहले ही जल संकट की दस्तक सुनाई देने लगी है , एहतियातन जिला प्रशासन ने नलकुओं खनन पर प्रतिबंध लगा दिया है …

आदिवासी अंचल के बैतूल जिले में जल संकट की दस्तक गर्मी शुरू होने से पहले मिलने लगी है । अभी गर्मी का मौसम शुरू होने को है भीषण गर्मी में भूजल तेजी से नीचे जाने की संभवाना के चलते कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने जिले को जल अभावग्रस्त जिला घोषित कर दिया है । कलेक्टर ने पारित करते हुए किसी भी तरह के निजी उपयोग के लिए नलकूप खनन पर 30 जून तक प्रतिबंध लगा दिया है ।

अवैध नलकुप उत्खनन पर जेल और सजा –
बैतूल जिला कलेक्टर अमनबीर सिंह बैंस ने आदेश पास करते हुए निजी नलकुओं उत्खनन पर प्रतिबंध 30 जून तक लगा दिया है । साथ ही यदि कोई अवैध तरीके से नलकूप खनन करते है तो दो हजार रुपये जुर्माना और दो साल तक की सजा होने की बात कही है । आवश्यकता पड़ने पर जिले के किसी भी जलस्रोत को प्रशासन अधिग्रहित करने की बात भी कही है । वही शासकीय उपयोग के लिए खनन की अनुमति देने की बात कही है ।