बैतूल का मफिया अफीम तस्कर का ढाबा जमींदोज़

अरुण सूर्यवंशी बैतूल ब्यूरो – बैतूल जिला प्रशासन ने अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार मुकेश चौधरी के ढाबे पर देर रात जेसीबी चलाकर जमीदोज कर दिया , कुछ दिन पूर्व ही अफीम तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ था मुकेश चौधरी ..

बैतूल में माफियाओं के खिलाफ जिला प्रशासन सख्त हो चला है । कुछ दिन पूर्व ही जिले में अफीम की भारी मात्रा में एक खेप पुलिस ने पकड़ी थी । मुलताई की बीकानेर मिस्ठान भंडार से दो करोड़ की अफीम चॉकलेट में पैक कर बेंचने वाले मुख्य आरोपी मुकेश जाट को गिरफ्तार किया था । गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस और प्रशासन इस मामले के मुख्य आरोपी मुकेश जाट चौधरी जो कि राजस्थान का रहने वाला है इसकी सम्पत्ति की जांच में लगे थे । बैतूल जिले के आमला थाना छेत्र में आरोपी मुकेश जाट का एक ढाबा संचालित होता था जहाँ से अफीम की तस्करी होती थी । बैतूल जिला प्रशासन ने आमला थानाक्षेत्र के ग्राम पंखा स्थित ढाबे को रातों रातो जमीदोज कर दिया । वही जिले के एसपी और कलेक्टर माफियाओं की सम्पत्तियों की जाँच में लगे हैं ऐसे और भी मामले आने वाले समय में बैतूल जिले में देखने को मिल सकते हैं ।