ग्वालियर में इन महिलाओ से सावधान – दूकान में हाथ साफ़ करने में माहिर
के के दुबे – ग्वालियर में इन दिनों महिलाओं का एक समूह शहर की दुकानों को निशाना बना रहा रहा है , ग्राहक बनकर दूकान में पहुंच दूकान के सामानों पर करती हैं हाथ साफ , हाल ही में एक जेवरलर्स की दूकान में दस लाख के गहनों पर इन्होने किये हैं हाथ साफ …
ग्वालियर में इन दिनों एक महिलाओं के समूह द्वारा व्यापारियों की दूकान में हाथ साफ़ करने के मामले आ रहे हैं । ताजा मामला एक सोने चांदी की दूकान से करीब दस लाख के गहने पार करने का सामने आया है । कोतवाली थाना क्षेत्र के सराफा स्थित टोपी बाजार स्थित मृगयनी ज्वेलर्स में चार महिलाओं दूकान में गहने खरीदने का कहकर पहुंची थी । व्यापारी ने जब इन महिलाओं को गहने दिखाना शुरू किया तभी एक महिला ने शातिराना अंदाज में व्यापारी की नजरे बचा कर सोने के टॉप से भरे डब्बे को चुरा लिया । महिलाओं ने जिस डिब्बे पर हाथ साफ किये उसमे करीब बीस ग्राम के सोने के टॉप्स रखे थे जिनकी कीमत दस लाख बताई जा रही है । जब ये महिला दूकान से चली गई तब व्यापारी को शक हुआ जिसके बाद जब दुकान के सीसीटीव्ही किया गया तो पूरा मामला सामने आ गया । दूकान संचालक ने इन महिलाओं के खिलाफ कोतवाली में मामला दर्ज करवा दिया है । वही पुलिस दूकान पर आस पास के सीसीटीव्ही पुटेज की मदद से महिलाओं की गेंग को तलाशने में जुट गई है ।