शुभम जैन भिंड ब्यूरो – भिण्ड के गोहद सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पर नसबन्दी ऑपरेशन के दौरान एक महिला की मौत हो गई । ऑपरेशन के दौरान महिला की हालत बिगड़ने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया है । घटना के बाद महिला का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम से कराया गया । एक महीने में नसबंदी ऑपरेशन के दौरान दूसरी महिला की मौत हुई है । आक्रोशित परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए नेशनल हाईवे 92 गोहद चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया है । हालांकि घटना की गभीरता को देखते हए कलेक्टर ने न्यायिक जाँच के आदेश दे दिए है । जिसकी जाँच 15 दिन में कराई जाएगी । दरअसल गोहद की रहने वाली रजनी कल शाम अपना नसबन्दी ऑपरेशन कराने के लिए गोहद के सामुदायक स्वास्थ्य केंद्र पहुची थी । नसबन्दी ऑपरेशन के दौरान महिला की अचानक तबियत बिगड़ गई । जिसको आनन-फानन में जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया । मृतक महिला का पोस्टमार्टम आज सुबह डॉक्टर की टीम से कराया गया है । घटना से आक्रोशित परिजनो डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए भिण्ड-ग्वालियर 92 पर गोहद चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया और जमकर हंगामा किया । जाम की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुचे थे । परिजनों को समझाइश दी लेकिन बो नही माने। मामले की गभीरता को देखते हुए कलेक्टर ने नसबन्दी ऑपरेशन करने बाले डॉक्टर को निलबिंत कर दिया । साथ ही न्यायिक जांच के आदेश भी दे दिए। जिसकी जांच संयुक्त कलेक्टर मुकेश सिंह को सोपी गई है । जाँच रिपोर्ट 15 दिन में देंगे । वंही इस पुरे मामले में कलेक्टर ने भी माना है कि डॉक्टर की लापरवाही के चलते ही महिला की मौत हुई है । दो घंटे से लागे जाम को कलेक्टर के हस्तक्छेप से परिजनों खोला ।