अंकुर अग्रवाल पचमढ़ी ब्यूरो….. पचमढ़ी मध्य भारत प्रमुख पर्यटन केंद्र है जहां प्रति वर्ष लाखों की संख्या में पर्यटक तथा तीर्थ यात्रि यहाॅ धार्मिक पर्यटन तथा प्राकृतिक पर्याटन का आनंद लेने आते हैं, प्राकृतिक पर्याटन ही यहाँ का मुख्य आकर्षण है, देश भर में सहासिक र्प्याटन तथा ईको टन का आकर्षण बड रहा है, पर्याटन क्षेत्र में इसकी असीम संभावनाऐं हैं किंतु पचमढ़ी में अभी तक इस क्षेत्र को विकसित करने में बहुत अधिक नहीं किया जा सका है। विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण पचमढ़ी द्वारा इस संबंध में अनूठी पहल करते हुए बर्ड एण्ड बटरफ्लाई उद्यान का निर्माण तथा विकास किये जाने का कार्य आज नर्मदापुरम जिले के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह जी एवं क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक ठाकुरदास नागवंशी जी द्वारा भूमि पूजन कर प्रारम्भ किया गया, लगभग 4 कि0मी0 क्षेत्र में जहां पूर्व से ही पक्षियों हेतु पूर्व से ही उपयुक्त पर्यावास है इसी क्षेत्र में वृक्षों लताओं तथा घास आदि का संरक्षण कर व नयी स्थानीय प्रजातियों को जो पक्षियों के लिये अनुकूल हो विशेषज्ञों की सहायता से रोपित एवं विकसित किया जावेगा। जल संरक्षण के लिये जगह जगह स्टाप डेम भी बनाये जायेंगें । र्यटकों के लिये एक पहाड़ी के उपर सूर्य उदय तथा सूर्यअस्त के लिये नया प्वाईट भी विकसित किया जावेगा। इस कार्याक्रम में भाजापा मंडल अध्यक्ष श्री पवन झा, पार्षद संजय लिडवानी जी, अन्य स्थानीय भाजापा कार्यकर्ता एवं पचमढ़ी के सभी प्रमुख शासकीय अधिकारी उपस्थित रहे । भूमि पूजन कार्याक्रम की अध्यक्षता कमल धूत अध्यक्ष साडा पचमढी के द्वारा की गई एवं कार्याक्रम का आभार मुख्य कार्यपालन अधिकारी साडा पचमढ़ी द्वारा किया गया ।