नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो……मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को भोपाल में फौजी मेले का उद्घाटन किया…
भोपाल में आज से फौजी मेले की शुरुआत हो गई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल के एमबीएम कॉलेज ग्राउंड में लगी सेना की एग्जीबिशन का उद्घाटन किया। आज से 3 दिन तक चलने वाले इस मेले में भारत की तीनों सेनाओं की सैन्य कौशल का प्रदर्शन किया जाएगा । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा- चाहे 1965 हो या 1971, पाकिस्तान ने जब-जब जुर्रत की, हमारे सैनिकों ने उसे सबक सिखा दिया। सर्जिकल स्ट्राइक कर हमने पाकिस्तान को घर में घुसकर मारा। चीन के सैनिकों की गर्दन तोड़कर फेंक दी। दुनिया को बता दिया कि भारत किसी से कम नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा, हमारी सेना हर चुनौती का जवाब देने में सक्षम है। हमारी सेना धर्म की जय के लिए काम करती है। दुनिया के कल्याण के काम में हम लगते हैं। भोपाल की धरती पर हमारी सेना का स्वागत है। आज शाम तीनों सेनाओं के चीफ और कल रक्षा मंत्री आ जाएंगे। 1 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे। CM ने प्रदर्शन देखने के दौरान निशाना भी लगाया।