आशीष रावत नर्मदापुरम आईजी दीपिका सूरी ने आज नर्मदापुरम में पुलिस परेड ग्राउंड पर सलामी ली टर्नआउट देखा, पिपरिया थाने का भी निरिक्षण किया ….
नर्मदापुरम में आईजी पुलिस परेड ग्राउंड पर सलामी ली टर्नआउट देखा है। पुलिस वाहनों का अवलोकन किया गया । कंट्रोल रूम में पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की समस्याएं सुनी और सुझाव लिए क्वार्टर गार्ड का अवलोकन भी किया । वार्षिक निरीक्षण के दौरान पुलिस परेड ग्राउंड पहुंची आई जी की अगवानी पुलिस अधीक्षक डॉ गुरकरन सिंह ,एडिशनल एसपी अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी मंजू चौहान ने की ।
पिपरिया थाने का वार्षिक निरीक्षण नर्मदापुरम रेंज आइजी दीपिका सूरी ने आज पिपरिया थाने का वार्षिक निरीक्षण किया है। इस दौरान आईजी के द्वारा अपराधों की जानकारी ली गई । इसके साथ ही थाने में आए मामलों की समीक्षा की है। आई जी ने थाने के अभिलेख, अपराध रजिस्टर, आंगतुक रजिस्टर, मालखाना, बैरक का निरीक्षण किया है। पिपरिया थाने के निरीक्षन के दौरान मीडिया से चर्चा करते हुए आई जी ने भूमाफिया शराब माफियाओ के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करने की बात कही। आई जी ने बताया कि माफियाओं के विरुद्ध सख्ती से बड़ी कार्यवाही आने वाले दिनों में देखने को मिलेंगी। वही खरगोन दंगो में जिले के पिपरिया का नाम आने के सवाल पर आई जी ने कहा कि जिले कि एक टीम पुलिस अधिकछ द्वारा खरोगन भेजी गई है जो जांच कर रही है।