ग्वालियर में भाजपा को झटका

नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – भोपाल में पीसीसी दफ्तर में ग्वालियर के वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश सिकरवार दो पार्षद और 150 समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए , उन्हें कमलनाथ ने कांग्रेस की सदस्यता दिलाई …

भोपाल में पीसीसी दफ्तर में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने ग्वालियर के भाजपा नेता सतीश सिकरवार को पार्टी की सदस्यता दिलाई। सतीश सिकरवार के साथ ग्वालियर के दो पार्षद और 150 से ज्यादा कार्यकर्ता भी भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गए। उपचुनाव से पहले इसे ग्वालियर में भाजपा के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है। कांग्रेस में आने पर सतीश सिकरवार ने कहा कि वह भाजपा में रहकर सामंतवादी ताकतों के खिलाफ लड़ते रहे थे । अब ये लड़ाई कांग्रेस के साथ जारी रहेगी। ये लड़ाई सिंधिया के खिलाफ है और हम लड़ते रहेंगे। उन्होंने कहा कि ग्वालियर में कांग्रेस का दबदबा बढ़ रहा है और इस बार पिछले चुनाव से ज्यादा सीटें जीतकर आएंगे।

सतीश सिकरवार ने 2018 विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के मुन्नालाल गोयल के खिलाफ भाजपा से चुनाव लड़ा था वह चुनाव हार गए थे। अब उनके कांग्रेस में शामिल होने के बाद उनका कांग्रेस से टिकट पक्का माना जा रहा है। सिंधिया गुट के विधायक मुन्नालाल गोयल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं।