अरविंद चौकसे देवास ब्यूरो – देवास में इन मुक्तिधाम से म्रतक लोगो की अस्थियां गायब हो रही हैं …
देवास शहर में मृत लोगों को मुक्तिधाम पर अंतिम विदाई दी जाती है । जिसके बाद परिजन दूसरे दिन अस्थियां लेने आते हैं ।लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है कि मुक्तिधाम से जिन दो लोगों को अंतिम विदाई ढ़ी गईं उनकी अस्थियां गायब हो गई । इस घटना के बाद मुक्तिधाम से दो लोगों की अस्थियां गायब होने के चलते हड़कंप मच गया । दरअसल मुक्तिधाम में मृत लोगों की दाह संस्कार से पहले रजिस्टर पर नाम अंकित कर नंबर दिया जाता है । एक व्यक्ति के लावारिस शव का अंतिम संस्कार किया गया था । जिन लोगों ने अंतिम संस्कार किया था वह लोग दूसरे की अस्थियां लेकर चले गए । मृतक के रिश्तेदार दिलीप जाधव ने बताया कि छोटे भाई रत्नेश का गुरुवार को अंतिम संस्कार किया था । जब दूसरे दिन अस्थियां लेने आए तो अस्थियां गायब थी। वही 13 नंबर पर बुजुर्ग महिला अंतिम संस्कार हुआ था उनकी अस्थियां वाल्मीकि समाज के लोग ले गए । बताया जा रहा है कि गलतफहमी में अस्थियां बदल गई है । इस पूरे मामले में मुक्तिधाम पर मौजूद नगर निगम के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है ।