आलोक सिंह नरसिंहपुर …आज जिले में पहली बार साडे तीन लाख से अधिक लोगों ने अलग-अलग स्थानों पर मतदाता जागरूक अभियान के तहत मतदान में शामिल होने की शपथ ली ।
नरसिंहपुर के आमगांव बड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कलेक्टर सीईओ सहित तमाम अधिकारी पहुंचे जिन्होंने बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक मतदान करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया । आमगांव बड़ा में गलियों से होते हुए बच्चों ने स्कूल रैली निकाली उसी रैली में जिला प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद रहे बच्चों के हाथों में वोट करने की अपील की तख्तियां थी और बड़ी संख्या में बच्चे मौजूद थे । गांव में ही स्कूल में कार्यक्रम हुआ जहां पर जिला कलेक्टर ने सभी को मतदान जागरूक अभियान के तहत मतदान करने के लिए शपथ दिलाई । इस मौके पर गांव की महिलाओं सहित बच्चे मौजूद रहे । खास बात यह रही कि इस बार महिलाओं को मतदान के लिए बुलाने के प्रयास में पिंक बूथ मतदान केंद्र भी बनाये जाएंगे जिसमें समस्त अधिकारी महिलाएं ही रहेंगे जो पिंक ड्रेस में मतदान के दिन ड्यूटी करेंगे । कार्यक्रम में जिला प्रशासन के कलेक्टर सीईओ महिला बाल विकास अधिकारी जिला शिक्षा अधिकारी एसडीएम सहित अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।