आकाश शुक्ला ओंकारेश्वर के प्रसादम भोजनालय में श्रद्धालुओं को सांय कालीन भी भोजन प्राप्त होगा । तीर्थ नगरी ओमकारेश्वर में आज शनिवार को श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के ट्रस्टी राव श्री देवेंद्र सिंह और मंदिर ट्रस्ट के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खेड़े की उपस्थिति में स्थानी प्रसादम भोजनालय में प्रातः 11:00 बजे श्रद्धालुओं को श्रीजी मंदिर ट्रस्ट के प्रसादम भोजनालय में सांय कालीन भोजन व्यवस्था का शुभारंभ किया गया आज शनिवार 6 अक्टूबर से ही अब श्रद्धालुओं को शुभः की तरह ही शाम 7:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक खिचड़ी प्रसाद खाने की राहत प्रदान कर दी गई है।. उपरोक्त जानकारी पुनासा एसडीएम श्रीमती ममता खड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा तीर्थ नगरी में पधारने वाले श्रद्धालुओं को स्थानीय प्रसादम भोजनालय मैं जहां सुबह 12:00 से 3:00 तक श्रद्धालुओं को दाल चावल रोटी सब्जी भरपेट खाने की सुविधा संस्था द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं 6 अक्टूबर से सांय कालीन भोजन व्यवस्था भी लागू कर दी गई है । जिसमें श्रद्धालुओं को शाम को 7:00 बजे से लेकर रात 10:00 बजे तक मात्र ₹10 के शुल्क पर भरपेट खिचड़ी खाने की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है । साथ ही श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए प्रसादम योजना के अंतर्गत प्रसादम भोजनालय के निकट ही श्रीजी विश्रामालय की सुविधा भी उपलब्ध करा दी गई है ।जिसमें श्रद्धालुओं को मात्र ₹5 के शुल्क देकर अपने बेग झोले लगेज का समान को रखकर दर्शन पूजन स्नान करने के पश्चात वापस प्राप्त कर सकता है। वहीं रात्रि विश्राम करने पर मात्र ₹20 का शुल्क देकर श्रीजी विश्रामगृह का लाभ भी ले सकता है। श्रद्धालुओं को दी गई सुविधा से तीर्थ नगरी में पधारने वाले लाखों श्रद्धालुओं को कम पैसे में जहां दोनों टाइम भरपेट भोजन उपलब्ध होगा वही नाममात्र के शुल्क पर रात्रि विश्राम करने की सुविधा भी राहत प्रदान करेगी ।।श्रीजी मंदिर ट्रस्ट द्वारा की गई इस सराहनीय कार्य को लेकर नगर में जन चर्चा का दौर शुरू हो गया है ।