उज्जैन के कॉविड केयर सेंटर में आधीरात को बबाल

राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – उज्जैन के कोविड केयर सेंटर में महिला की मौत के बाद जमकर हंगामा हुआ , देर रात वरिष्ठ अधिकारीयों को मोके पर आना पड़ा …

उज्जैन थाना चिमंगज क्षेत्र में स्तिथ कोविड सेंटर आरडी गार्डि मेडिकल कॉलेज में देर रात जमकर हंगामा हुआ । मामला इतना बढ़ गया कि मौके पर अपर कॉलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारियों को पहुचना पड़ा । बताया जा रहा है कि देर रात कोविड सेंटर में कोविड महिला मरीज की मौत होने पर परिजन ,अटेंडर और ड्यूटी डाक्टर के बीच विवाद हो गया । विवाद इतना बढ़ गया था कि ड्यूटी डॉक्टर के समर्थन में और भी डाक्टर आ गए । मामले की सूचना जिला प्रशासन को लगते ही मौके पर अपर कलेक्टर और पुलिस के आला अधिकारी पहुँचे और मामले को शांत करवाया । मौके पर पहुचे अधिकारियो को भी डॉक्टरों ने घेर लिया था घेराव में मेडिकल स्टूडेंट भी डाक्टरों के समर्थन में उतर आये थे । हांलकि कुछ समय बाद पूरा मामला शांत हो गया और अधिकारियों का कहना है कि CCTV और स्टाफ के बयान के आधार पर जांच शुरू की जाएगी अभी 3 लोगो को थाने लाया गया है आरोप साबित होने और इन पर लीगल एक्शन लिया जाएगा । कोविड सेंटर आरडी गार्डि मेडिकल कॉलेज है जो हमेशा से विवादों में रहा है । कोविड सेंटर बनने के कुछ ही दिनों में यहां मौत का आंकड़ा अस्पताल स्टाफ की लापरवाही के कारण तेजी से बढ़ गया था । जिसको एसपी मंनोज सिंह और जिला कॉलेक्टर आशीष सिंह ने संज्ञान में लेकर मेडिकल कॉलेज स्टाफ की जमकर क्लास ली थी जिसके बाद मौत के आंकड़े कम भी हुए थे और अस्पताल प्रबंधन ने व्यवस्थाओं पर भी ध्यान दिया था । लेकिन अब दौबारा ऐसी स्तिथी बनती नजर आने लगी है अभी कुछ दिनों पूर्व अस्पताल के स्टाफ पर मर्त मरीजों के सामान को चुराने का आरोप लगा था और आरोप साबित भी हुआ था । हाल ही में एक मामला ऐसा भी आया था जिसमें एक मरीज को सांसद के कहने पर भी इंजेक्शन उपलब्ध नही करवाया गया था व दूसरे दिन 63 वर्षीय मरीज की मौत हो गई थी जिस पर सांसद अनिल फिरोजिया ने भी मुख्य चिकित्सक के सेवाओ पर आक्रोश जताया था । देर रात परिजन अटेंडर और ड्यूटी डाक्टर के बीच बड़े विवाद का मामला मेडिकल कॉलेज की व्यवस्थाओं पर कई सवाल उठा रहा है ।