अशोक सोनी बुरहानपुर ब्यूरो – बुरहानपुर के एसपी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं , एसपी को होम क्वारैंटाइन किया गया है वहीं उनके परिवार और सुरक्षा में लगे जवानाें की रिपाेर्ट निगेटिव आई हैं…
बुरानपुर के एसपी के कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्टाप में हड़कम मच गया है । बुरहानपुर में कोरोना वायरस ने एसपी कार्यालय में भी दस्तक दे दी । मंगलवार को एसपी राहुल कुमार लोढ़ा की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई । सोमवार को ही एसपी ने जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की थी । संक्रमित होने पर स्वास्थ्य विभाग ने एसपी को होम क्वारैंटाइन कर दिया है । परिवार और सुरक्षा में लगे जवानों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है ।
बताया जा रहा है कि एसपी बॉर्डर में स्थित चौकी सभी थाने और अस्पताल स्थित चौकी में लगातार दौरा कर रहे थे । संभवत: इसी दौरान वे संक्रमित के संपर्क में आए होंगे । जिले में अब तक 465 लोग संक्रमण का शिकार हो चुके हैं । इनमें से 428 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं ।
बुरहानपुर में लेब में चेक करने पर एस पी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्हें होम कोरोंनटाइन क्र दिया गया है। इलाज के लिए इंदौर भेजे जायेंगे राहुल लोढ़ा। उनके अन्य साथियों और परिजनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है । एम पी गर्ग chmo बुराहनपुर