इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज
राहुल शर्मा इंदौर ब्यूरो – सांवेर में प्रचार करने गए भाजपा के विधायक आकाश विजयवर्गीय पर मामला दर्ज हुआ है , आकाश उपचुनाव में पैसे बांटते कैमरे में केद हुए थे , एक बार फिर आकाश विजयवर्गीय विवादों में घिर गए हैं ….
इंदौर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक आकाश विजयवर्गीय पर प्राथमिकी दर्ज की गई है । आरोप है कि विधायक आकाश ने सावेर के उपचुनाव में प्रचार के दौरान पैसे बांटे थे । चुनाव प्रचार के दौरान मतदाताओं को पैसे बांटने के आरोप में बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज कर किया गया है । कांग्रेस द्वारा विरोध और मीडिया में मामले को दिखाए जाने के बाद अब विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है ।
विधायक आकाश विजयवर्गीय के खिलाफ इंदौर के बाणगंगा थाने में एफआईआर दर्ज हुई है । धारा 188 और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के तहत केस दर्ज किया है ।
सांवेर में चल रहे उपचुनाव के दौरान रविवार को विधायक आकाश विजयवर्गीय ग्राम कॉमेडी में प्रचार के लिए पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने प्रचार के दौरान नोट बांटे है । इसका वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस ने शिकायत दर्ज कराई थी । जिसकी जांच में इस बात की पुष्टि हो गई कि विधायक लोगों को रूपये बांट रहे थे । जिसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है ।