होशंगाबाद पुष्पराज पटेल पर दर्ज हुआ मामला – पुलिस ने किया गिरफ्तार

आशीष रावत पिपरिया ब्यूरो – किसानों के साथ पिछले दिनों हुए मोकलवाड़ा में विवाद में विधुत मंडल के खिलाफ धरना दे रहे कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्छ पुष्पराज पटेल पर पिपरिया डिवीजन की डी पूनम तुकाराम ने जाती सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने और लोगो को भड़काने के तहत अपराध दर्ज कराया है , पुलिस ने इस मामले में बड़े नाटकीय ढंग से पिपरिया में पुष्पराज पटेल को गिरफ्तार कर होशंगाबाद भेजा …

पिपरिया कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्छ को आज देर शाम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तारी के बाद पुरष्पराज पटेल को पुलिस अपनी अभिरक्छा में होशंगाबाद ले गई । वही पिपरिया विधुत मंडल डी पूनम तुकाराम ने पिपरिया थाने में पुष्पराज पटेल के खिलाफ महिला से अपशब्द कहना जातिसूचक शब्दों का उपयोग करते हुए जान से मारने की धमकी देने और लोगों को भड़काने के तहत मामला दर्ज करवाया है । वही पुरष्पराज पटेल ने मीडिया से कहा कि मे किसानों की लड़ाई लड़ रहा हूँ इसलिए मुझ पर केस बनाया जा रहा है । विधुत मंडल ये बताये कि आखिर मोकलवाड़ा में किसानों की घरों की बिजली क्यों बंद की गई । वही इस मामले में खबर लिखे जाने तक कांग्रेस ने सोहागपुर और होशंगाबाद में कांग्रेस नेता की गिरफ्तारी का विरोध किया । वही पुलिस इस मामले में पुष्पराज पटेल को कल कोर्ट में पेश करेगी ।