केंद्र सरकार किसानों से चर्चा के लिए तैयार – नरेंद्र सिंह तोमर

के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानूनों पर किसानों से चल रहे मतभेद पर एक बार फिर किसानो से चर्चा करने का ब्यान दिया है , ग्वालियर आये कृषि मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए किसानों से गतिरोध दूर करने की बात कही …

ग्वालियर अल्प प्रवास पार ग्वालियर पहुंचे कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने किसानों को कृषि कानूनों पर चर्चा के लिए पुनः न्योता दिया है । कृषि मंत्री ने कहा कि किसान यूनियन से बेहद संवेदनशीलता के साथ 12 दौर की बातचीत सरकार ने की है बातचीत का निर्णय तब होता है जब किसी कानून में आपत्ति बताओ । कृषि कानून में किसान के विरुद्ध क्या है ये बताओ सीधे कहोगे कानून हटा दो ऐसा थोड़ी होता है कि भीड़ इक्कठी हो जाये और कहे कानून हटा दो । कृषि कानून में किसान के विरुद्ध क्या है ये बताओ बताना होगा कि कौन सा बिंदु किसान के विरुद्ध जाता है । सरकार समझने को तैयार है संशोधन करने को चर्चा करने को तैयार है । प्रधानमंत्री ने कह दिया है सरकार चर्चा करने को तैयार है । कुलमिलाकर अगर किसान यूनियन किसानों की हिमायती है तो उन्हें चाहिए किसान को तकलीफ कहां है वो बताये । सरकार चर्चा करने को भी तैयार है और संशोधन करने को भी तैयार है ।