नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो….मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल के लाल परेड मैदान में आयोजित कार्यक्रम में महिला थानों में हेल्प डेस्क हेतु 250 नवीन दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया….

भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिला थानों में हेल्प डेस्क हेतु 250 नवीन दो पहिया वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है । राज्य सरकार का यह प्रयास राज्य में बढ़तें अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए किया जा रहा है । प्रदेश के विभिन्न थानों में संचालित की जा रही 950 ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को सशक्त बनाने में इन दोपहिया वाहनों से मदद मिल सकेगी। इसके बाद स्टेडियम के मुख्य द्वार से ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क को आवंटित 250 दोपहिया वाहनों को सीएम शिवराज ने हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया। वाहन रैली भोपाल के विभिन्न मार्गों से निकली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कम्युनिटी पुलिसिंग के अंतर्गत बालकों एवं पुरुषों को महिला संबंधी अपराधों एवं लैंगिक समानता के प्रति जागरूक करने के लिये चलाये जा रहे विशेष जागरूकता अभियान “मैं हूँ अभिमन्यु” पर तैयार पोस्टर पुस्तिका का विमोचन भी किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा यह जो पुरुष प्रधान समाज है, उसमें कई बार मन दुख से भर जाता है। मन पीड़ा से भर जाता है। कोई बेटी गोली-बिस्कुट लेने के लिए दुकान पर जाएं और वह दुकानदार ही उससे अश्लील हरकत करे, हर जगह आप पुलिस नहीं बिठा सकते। यह दृष्टिकोण कब बदलेगा, हमने अनेकों प्रयास किए। आप जानते हैं कोई किसी बहन के साथ अन्याय हो और वह थाने में जाए तो पूछताछ करने वाले पुरुष हों तो, इसलिए मैंने तय किया कि 30 परसेंट पुलिस फोर्स में बेटियों की अनिवार्य भर्ती करूंगा । जब यह फैसला में कर रहा था तब मैंने कई पुलिस अधिकारियों को इस फैसले का विरोध करते हुए देखा।

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा, बहन-बेटियों के साथ दुराचार करने वालों को मध्यप्रदेश में फांसी देने का फैसला किया, उनकी अवैध संपत्ति पर बुलडोजर भी चलाएं। जब तक मां, बहन-बेटियों को बराबरी पर लाकर खड़ा नहीं कर देते चैन की सांस नहीं लेंगे, यह तो मेरा संकल्प है उसमें सुरक्षा सबसे बड़ा संकल्प है। आज जब हमारी बेटियां निकलेंगी तो यह एहसास कराएंगे की चिंता मत करो हम तुम्हारे साथ हैं । आत्मविश्वास आएगा, अपराधियों में भय पैदा होगा और महिलाओं के प्रति अपराधों को हम पूरी तरह से नियंत्रित करेंगे ।