आशीष रावत / शिवप्रसाद शर्मा बनखेड़ी ब्यूरो ….विकास पर्व के तहत मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मंगलवार को बनखेड़ी आये , बनखेड़ी में 2631 करोड़ 74 लाख से निर्मित होने वाली दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर आमसभा को संबोधित किया ….

नर्मदापुरम जिले के बनखेड़ी में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दूधी सिंचाई परियोजना का भूमिपूजन कर सभा को संबोधित किया । इस परियोजना से नर्मदापुरम जिले के 92 गांवों की 30, 410 हेक्टेयर कृषि भूमि और छिदवाड़ा जिले के 113 गांवों की 25,000 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई होगी । बनखेड़ी तिगड्डा से रोड शो करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान मंडी प्रांगण सभा स्थल तक पहुंचे और आमसभा को संबोधित किया ।

कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यमंत्री ने लाडली बेटियों की पूजा अर्चना से की । उन्होंने लाडली बहनों की आरती उतारी फिर जनता के ऊपर मुख्यमंत्री ने पुष्पवर्षा की । कार्यकताओं ने सीएम का मंच पर जोरदार स्वागत किया । इस दौरान मंच पर सांसद राव उदय प्रताप सिंह , विधायक ठाकुर दास नागवंशी सोहागपुर विधायक विजय पाल सिंह सहित प्रदेश अध्यक्ष दर्शन सिंह चौधरी , भाजपा जिला अध्यक्ष माधव दास अगवाल , सम्पत मूंदड़ा , हरी शंकर जायसवाल सहित भाजपा के स्थानीय पदाधिकारी मौजूद थे ।

बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा है ……. मुख्यमंत्री
प्रदेश की बहनों की जिंदगी बनाने का कार्य भी सरकार के द्वारा किया जा रहा है । पहले बेटा बेटी मेंं फर्क किया जाता था । मैंने मुख्यमंत्री बनने के बाद लाड़ली लक्ष्मी योजना बनाई, उसके बाद कन्यादान योजना बनाई , बहनों के लिए लाड़ली बहना योजना बनाई जिसके माध्यम से प्रति माह एक हजार रूपये बहनों के खाते में पहुंच रहे है । अब आने वाले समय में यह राशि तीन हजार रूपये महिने तक हो जाएगी । बहनों के लिए खेती , दुकान, मकान की रजिस्ट्री में एक प्रतिशत की छूट दी जा रही है । पंचायत व नगरीय निकाय चुनाव में बहनों की हिस्सेदारी बढ रही है । बहनों को मजबूर नहीं मजबूत बनाया जा रहा है । इतना ही नहीं स्व सहायता समूह के माध्यम से महिलाओं को और मजबूत किया जाएगा । इससे सामाजिक क्रांति आ रही है । बहन बेटी इज्जत के साथ जीएं इसका ध्यान रखा जा रहा है । प्रदेश में अहाते बंद कराए गए हैं । जो बहनों पर अत्याचार करेंगे उन दुष्टों को कठोर दंड देंगे । अत्याचारियों के घरों पर बुलडोजर भी चलाए जाएंगे ।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया विरोध ….
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बनखेड़ी पहुंचने के पहले विरोध करने वाले कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया । बनखेड़ी के अलग अलग स्थानों से कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस गाड़ी में बैठाकर थाने ले गई जिसके बाद पुलिस ने कांग्रेसियों को बांसखेड़ा के शिव मंदिर में नजर बंद रखा । मुख्य मंत्री की सभा के बाद कांग्रेसियों को पुलिस ने छोड़ दिया ।

 

मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर में आई खराबी
बनखेड़ी की सभा के बाद मुख्यमंत्री को हेलिकॉप्टर के जरिए सिवनी-मालवा जाना था । लेकिन हेलिकॉप्टर में खराबी आने के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बाय रोड सिवनी-मालवा के लिए रवाना हुए ।