टिकिट दावेदारों ने लिखे पत्र , बाहरी लोगो को टिकिट न देने की बात लिखी
मध्य प्रदेश जैसे जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे है वैसे वैसे राजनैतिक दलों में टिकिट के दावेदारों की गतिविधिया बढ़ गई है। कांग्रेस पार्टी में इन दिनों लेटर बाजी जमकर हो रही है। एक एक विधानसभा से २५ २५ नामों के सामने आते ही दावेदारों की आपसी खींचतान खुलकर सामने आने लगी है।
www.rajdhani24x7.com होशंगाबाद जिले की पिपरिया विधान सभा से टिकिट के दावेदारों ने प्रदेशाध्यक्छ सहित कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व को चिठियाँ लिख कर पार्टी से बाहर के कार्यकर्ताओ को टिकिट न देने की गुजारिश की है। राजधानी न्यूज़ के हाथ एक ऐसी ही चिट्ठी लगी जो कांग्रेस की अंत कलह को खोलकर रखती है। इस चिट्ठी में टिकिट के दावेदारों ने अन्य दावेदारों का जमकर विरोध किया है। चिट्ठी में वीरेंद्र बेलवंशी और रमेश बामने को टिकिट न देने की बात लिखी गई है। चिट्ठी में वीरेंद्र बेलवंशी को भाजपा आर एस एस द्वारा प्रायोजित रूप से कांग्रेस में हाल ही में भेजा बताया गया है साथ ही पिपरिया छेत्र में इनका वर्चस्व नहीं होने की बात लिखी गई है तो वंही एक और दावेदार रमेश बामने को इटारसी का निवासी बताते हुए लिखा गया है क़ि रमेश बामने पिपरिया में सक्रिय नहीं है साथ ही अन्य बातो का भी जिक्र इस चिट्ठी में किया गया है। 16 तारीख को भेजे गए इन पत्रों में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से गुजारिश की है की स्थानीय व् योग्य उम्मीदवार को टिकिट दी जाये जिसका हम सब समर्थन करते हुए कार्य करेंगे। बरहाल पार्टी जिसे टिकिट दे पर इस तरह की चिठियो से एक बात जरूर निकल कर सामने आती है की कांग्रेस में गुटबाजी किस हद तक हावी है जिसका नुकसान पार्टी को होते चला आ रहा है।
इस मामले में हमने पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर प्रत्याशियों से भी चर्चा की
क्या कहते है स्थानीय प्रत्याशी ….
एक स्थानीय प्रत्याशियों की मीटिंग हुई है जिसमे सर्वसहमति से इस बात को रखा गया था। पत्र भेजने की जानकारी नहीं मुझे …. हरीश बेमन
एक मीटिंग करके निर्णय लिया था की बाहरी प्रत्याशियों को पार्टी टिकिट न दे। सभी की सहमति से एक चिट्ठी माननीय प्रदेशाध्यक्छ जी राहुल जी व् अन्य वरिस्ट लोगो को खत भेजा गया है। भागचंद अहिरवार
हां एक पत्र भेजा गया है जानकारी में है। छेत्र की जनता के आलावा पार्टी के स्थानीय पदाधिकारी भी स्थानीय प्रत्याशी चाहते है। बाहरी प्रत्याशियों को टिकिट देने की बात सामने आ रही थी इसलिए एक मीटिंग करके ये निर्णय लिया गया। लीलाधर मेहरा
मेरी जानकारी में नहीं कि कोई ऐसा लेटर प्रत्याशियों ने भेजा है। पार्टी जिसे तय करेगी हम उसका प्रचार करेंगे। कपिल फौजदार जिलाध्यक्छ होशंगबाद
टिकिट के दावेदारों ने कोई लेटर भेजा ऐसा मुझे नहीं मालूम। दिलीप पालीवाल नगर अध्यक्छ पिपरिया