के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – शिवपुरी जिले के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह और एसपी राजेश सिंह चंदेल की कोरोना रिपोर्ट एक साथ पॉजिटिव आई है , हाल ही में सीएम और नरेंद्र सिंह तोमर की हुई थी आमसभा ….

 

मध्य प्रदेश में कोरोना का कहर थमता नजर नहीं आ रहा है। अब सिर्फ आम लोग ही नहीं जनप्रतिनिधी से लेकर बड़े अधिकारी भी कोरोना संक्रमित पाए जा रहे हैं । शिवपुरी में कलेक्टर और एसपी एक साथ कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। जिले के शीर्ष अधिकारियों के कोरोना संक्रमित होने से हड़कंप मच गया है। शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के साथ उनकी धर्मपत्नी और बेटे की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। वहीं जिले के एसपी राजेश सिंह चंदेल कोरोना पॉजिटिव आने के बाद घर में ही आइसोलेशन में चले गए हैं । दोनों ही अधिकारी शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान की पोहरी विधानसभा की जनसभा में मौजूद थे । इस सभा में राज्यसभा सांसद और बीजेपी नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर भी मौजूद थे। इसलिए सीएम सहित इन नेताओं पर भी कोरोना का खतरा बढ़ गया है।