rajdhani news desk – बिरला जूट एवं सीमेंट कंपनी प्रबंधन को कलेक्टर ने नगर-निगम की बेशकीमती जमीनों को लीज लेने के मामले में नोटिस भेजा है..
सतना बिरला सीमेंट कम्पनी को जमीनों की लीज मामले में नोटिस भेजा है। भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि कंपनी की तरफ से लीज पर ली गई 72 एकड़ जमीन पर वर्तमान में कोई कार्य नहीं संचालित किया जा रहा है । जिसकी वजह से आम निस्तार प्रभावित हो रहा है। बिरला जूट एवं सीमेंट कंपनी प्रबंधन के नाम नगर निगम के अंदर शासकीय एवं नजूल की लगभग 500 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। खास बात यह है कि इन जमीनों के बदलें में प्रबंधन की तरफ से नाममात्र का शुल्क दिया जाता है और इसका उपयोग भी मुख्य काम के लिए नहीं किया जा रहा है ।
कलेक्टर की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक रघुराज नगर तहसील और नगर निगम की सीमा से लगी ग्राम पंचायतों बेला, बठिया, नैना सगमनिया, बिरहुली, पुरैनी मे लगभग 1000 हेक्टेयर निजी एवं शासकीय जमीनों मे खदान आवंटित हैं. इससे इन क्षेत्रों में नगर-निगम के पास जमीन नहीं है, जिसकी वजह से स्थानीय लोगों को सामुदायिक भवन, आंगनवाड़ी केन्द्र, पंचायत भवन, मुक्ति धाम जैसी मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं ।