कलेक्टर,एसपी ने किया दौरा, सिविल अस्पताल और कोविड सेंटर का किया निरीक्षण …
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – रायसेन के बरेली में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए कलेक्टर और एस पी ने आज बरेली छेत्र का दौरा किया है , हाल ही में कलेक्टर ने बरेली को लॉक डॉउन करने का फरमान जारी किया है …
बरेली क्षेत्र में बढ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए 4 अगस्त तक लॉक डाउन लगाया गया है । आज कलेक्टर उमाशंकर भार्गव,एसपी मोनिका शुक्ला ने औचक दौरा किया और बरेली सिविल अस्पताल की व्यवस्थाओं के साथ कोविड सेंटरों का निरीक्षण किया। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि कोविड मरीजो की परेशानी को देखते हुए ब्लॉक स्तर पर नए कोविड सेंटर स्थापित किए जा रहे है जिनमे आक्सीजन की व्यवस्था रहेगी जिससे पॉजिटिव मरीजों को इलाज किया जा सकेगा। कलेक्टर ने कहा कि बरेली उपजेल के कैदियों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद स्थिति नियंत्रण में है और बरेली अस्पताल की व्यवस्थाएं ठीक है इसके लिए स्थानीय प्रशासन बधाई का प़ात्र है । साथ ही उन्होने लॉकडाउन के दौरान मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस का पालन करने की बात भी कही है।