[rev_slider alias=”home-adv”]
जुगल किशोर शर्मा श्योपुर ब्यूरो – श्योपुर कलेक्टर के कराहल क्षेत्र के औचक निरीक्षण में एक दर्जन कर्मचारी निलंबित ,फसल ऋण माफी योजना में आवेदन भरने की कार्यवाईयों का किया अवलोकन , भ्रमण के दौरान किसानों से चर्चा कर योजनाओं की मैदानी हकीकत जानी …
श्योपुर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल क्षेत्र के ग्राम रीछी, पहेला, झिरनिया एवं सूसवाड़ा में जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत पंचायत भवन पर किसानों के भरे जा रहे हरे , सफेद , गुलाबी आवेदनों की कार्यवाईयों का अवलोकन किया । इस दौरान नोडल अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव, रोजगार सहायक औचक निरीक्षण में मौके पर नहीं मिलने के कारण एक दर्जन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है । कलेक्टर के औचक निरीक्षण के दौरान कराहल के एसडीएम डाॅ. युनूस कुर्रेशी, तहसीलदार श्री भरत नायक, नायब तहसीलदार श्री लाल बहादूर शर्मा एवं अन्य अधिकारी उनके साथ थे । कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे ने जिले के आदिवासी विकासखण्ड कराहल की इन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों से राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी जय किसान फसल ऋण माफी योजना के क्रियान्वयन की हकीकत जानी । इस दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि इस योजना के नोडल अधिकारी गांव में आते नहीं है । ग्राम रीछी में मौजूद छात्रावास अधीक्षक/नोडल अधिकारी ने सचिव और रोजगार सहायक के पूछने पर कहा कि दूसरे गावं में गए हैं । योजना के अंतर्गत 9 फार्म केवल भरे हैं । इसी प्रकार ग्राम पहेला के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों ने बताया कि श्रीमती दयावती, कौशिल्या बाई द्वारा ऋण लिया है । उनके द्वारा ही फार्म भरे गए हैं शेष जानकारी हमें नहीं है। इस गांव के नोडल अधिकारी, पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अनुपस्थित मिले । इसी प्रकार ग्राम पंचायत झिरनिया में योजना के अंतर्गत फार्म भरने की जानकारी ग्रामीणों से प्राप्त की। तब उन्होंने बताया कि श्री रामनाथ सिंह एवं रवीन्द्र सिंह, गोविंद सिंह, अतवर सिंह द्वारा ऋण लिया था। जिनके ही फार्म भरे गए हैं। मौके पर श्री लोकेंद्र सिंह ने बताया कि हमारे अतवर सिंह एवं लोकेंद्र सिंह दोनो का संयुक्त ऋण है। साथ ही खाता भी एक ही है। इसलिए फार्म भरने में कठिनाई आ रही है ।
कलेक्टर ने ग्रामीणों से मीजल्स-रूबेला अभियान के अंतर्गत 9 माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को टीके लगाए जाने हैं। तब ग्रामीणों ने कहा कि हमारे गांव का अभी नंबर नहीं आया है। हम टीका अपने बच्चों को अवश्य लगवाएंगे। इस गांव की नोडल अधिकारी मेडम ग्राम पंचायत सचिव एवं रोजगार सहायक अनुपस्थित मिले। कलेक्टर ने ग्राम सूसवाड़ा पहुंचकर जय किसान फसल ऋण माफी योजना के फार्मों की जानकारी पंचायत भवन पहुंचकर उपस्थित कर्मचारी एवं ग्रामीणों से प्राप्त की। तब उन्होंने बताया कि फार्म तो लिए जा रहे हैं। परंतु नोडल आॅफिसर, ग्राम पचांयत सचिव और रोजगार सहायक मौके पर उपस्थित नहीं है।
इस गांव के सफेद 11, हरे 39 एवं गुलाबी 03 फार्म ही भरे गए हैं। गांव में फार्म भरने से 14 किसान अभी वंचित है। कलेक्टर ने ग्राम पंचायत रीछी, पहेला, झिरनिया एवं सूसवाड़ा पर अनुपस्थित मिले नोडल अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव और रोजगार सहायकों को निलंबित करने के निेर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए ।
[rev_slider alias=”home-adv”]