होशंगाबाद में कलेक्टर के आदेश भी बेअसर – नरवाई की आग से सैकड़ों एकड़ की फसल तबाह

आशीष रावत – मप्र में किसान एक तरफ गेंहू की फसल काट रहा है तो वही किसान अगली फसल की तैयारी में अपने खेतों की नरवाई जलाने से बाज नहीं आ रहे , जबकि जिले के कलेक्टर ने नरवाई जलाने पर प्रतिबंध लगा रखा है , आज जिले में आगजनी की अलग अलग घटनाओं में करीब तीन सो एकड़ से ज्यादा की खड़ी फसल तबाह हो गई …

होशंगाबाद को वैसे तो धार्मिक नगरी और नर्मदा के नाम से जाना जाता है इसके आलावा इस जिले की पहचान यहां की मुख्य फसल गेंहू की बम्पर पैदावार के रूप में भी पहचान है । जिले का किसान अपने खेतों में दिन रात मेहनत कर गेंहू की फसल तैयार करता है वही कुछ किसानों की वजह से सेकंडों किसानों की मेहनत पर पानी फिर जाता है । जिले में तवा बाँध से पानी मिलने की आस में किसान अपने खेतों से गेहूं काट खाली खेत की नरवाई में आग लगाने से बाज नहीं आ रहे हैं । जिले के कलेक्टर धनंजय सिंह ने कुछ दिन पूर्व ही एक आदेश जारी कर नरवाई जलाने वालों पर क़ानूनी कार्यवाही की बात कही थी । आज जिले के अलग अलग छेत्रों में किसानों द्वारा नरवाई जलाने के चलते जिले के अन्य किसानों की खड़ी फसल भी इस नरवाई की आग में जल गई । होशंगाबाद के निमसाड़िया छेत्र सोहागपुर के करीब आधा दर्जन गाँव पिपरिया के सांडिया बेल्ट बनखेड़ी छेत्र में अलग अलग आगजनी के चलते तीन सो एकड़ से ज्यादा की फसल देखते देखते स्वाह हो गई । बरहाल कोई जनहानि नहीं हुई वही सबसे बड़ा सवाल अब भी बरकरार है आखिर कुछ किसानों की वजह से अन्य किसानों की मेहनत पर पानी क्यों फिर रहा है ? वही जिला प्रशासन क्या ऐसे किसानों पर अपराध दर्ज करवा पायेगा ?