मप्र में कांग्रेस ने कृषि कानून का विरोध किया कहीं चक्काजाम तो कहीं धरना प्रदर्शन …
नीलेंद्र मिश्रा भोपाल ब्यूरो – केंद्र के कृषि बिल के विरोध में कांग्रेस ने आज प्रदेश भर में विरोध किया। पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने बकतरा में विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर कृषि बिलों को काळा कानून बताया तो पूर्व मुख्य मंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में विरोध किया …
भोपाल एक और जहां कृषि कानून के विरोध में देश की राजधानी के दरवाजे पर किसान आंदोलन कर विरोध जता रहे हैं । तो वही अब कृषि बिलों के विरोध में कांग्रेस खुलकर सड़कों पर आ गई है । आज का दिन मप्र में विरोध प्रदर्शन के नाम रहा । कांग्रेस ने एक तरफ जहां प्रदेश भर में कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन किया तो वही इन बिलों को किसान विरोधी बताते हुए काले कानून बताया ।
नीमच में पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन ने संभाला मोर्चा –
नीमच जिला कांग्रेस के सभी ब्लाकों में 2 घंटे चक्का-जाम किया गया । पूर्व सांसद मीनाक्षी नटराजन के नेतृत्व में नीमच में आंदोलन हुआ । पूर्व सांसद नटराजन ने भाटखेड़ा बायपास पर चक्काजाम के दौरान कहा कि केंद्र सरकार जबरन काला कानून किसानों पर लादना चाहती जबकि किसान इसके पक्ष में नहीं हैं। देश की अर्थव्यवस्था की सरकार को जरा भी चिंता नहीं है । किसानों को बर्बाद करने की नीति अपनाई जा रही आमजन महंगाई की मार झेल रहा है । सरकार के कार्यकाल में सभी स्तरों, सेक्टरों में गिरावट आई है ।
सीहोर में दिग्विजय ने संभाला मोर्चा –
मप्र के पूर्व मुख्य मंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ग्रह जिले के बक्तरा में ट्रेक्टर पर बैठ कर कृषि बिलों का विरोध किया – आम सभा में दिग्गी राजा ने कृषि बिलों के किसानों के विरोध में बताया ।
कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में किया विरोध –
प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री पीसीसी अध्यक्छ कमलनाथ ने सांसद नकुल नाथ के साथ हेलीपेड सभा स्थल तक टेक्टर में सवार होकर अपना विरोध जताया । कमलनाथ ने कृषि बिलों को किसान विरोधी बताते हुए कहा कि भाजपा ध्यान भटकाने का काम करती है । कृषि बिलों के विरोध जब किसान से लेकर आम जनता और कांग्रेस सड़कों पर है तो वही ऐसे समय राम मंदिर का मुद्दा उठाकर ध्यान भटकाने का काम कर रही है ।