के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर में कोरोना संक्रमण सीआरपीएफ कैंप तक पहुंच गया है , पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में बड़ी संख्या में कोरोना के मामले सामने आये है….
ग्वालियर में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है । जिले में बीते 24 घंटे में कोरोना के 125 नए मामले सामने आए हैं । नए कोरोना संक्रमितों में सीआरपीएफ के 56 जवान भी शामिल हैं। ग्वालियर के पनिहार स्थित सीआरपीएफ कैंप में कोरोना संक्रमित जवानों की संख्या अब 95 पहुंच गई है । जिसमें 85 एक्टिव केस हैं। पनिहार सीआरपीएफ कैंप में कोरोना संक्रमण का पहला मामला 14 जून को सामने आया था । जब छुट्टी से लौटा आंध्र प्रदेश का रहने वाला 26 वर्षीय जवान की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। बीते 28 जुलाई को सीआरपीएफ कैंप में पूल सैंपलिंग के लिए शिविर लगाकर 115 जवानों के नमूने लिए गए थे जिसमें 30 जवानों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। संक्रमितों के सम्पर्क में आए 130 जवानों के नमूने लिए गए, जिसमें 56 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सभी जवान अलग – अलग राज्यों के रहने वाले हैं। संक्रमित सीआरपीएफ जवानों में एएसआई, एसआई, कांस्टेबल सहित महिला सिपाही भी शामिल हैं। आपको बता दें कि ग्वालियर के पनिहार सीआरपीएफ कैंप में करीब 1000 जवान और उनके परिवार रहते हैं। ग्वालियर में अब तक 2431 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है इनमें एक्टिव मरीजो की संख्या 634 है।