सीएम की सभा में आत्मदाह की कोसिस
के के दुबे ग्वालियर ब्यूरो – ग्वालियर आज मुख्य मंत्री की सभा में भूमाफिया से परेशान एक व्यक्ति ने आत्मदाह करने की कोसिस की , आम सभा के दौरान जब सीएम शिवराज का मंच से उद्बोदन चल रहा था ठीक उसी समय आत्मदाह की कोसिस ने प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मचा दिया …
ग्वालियर के फूलबाग में आयोजित मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के दौरान भू-माफिया से परेशान मुरैना जिले के धर्मेन्द्र शर्मा ने केरोसिन डालकर आत्मदाह की कोशिश की है । आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह विकास कार्यों की समीक्षा और भूमिपूजन के लिए ग्वालियर पहुंचे थे । फूलबाग पर शाम 4 बजे मुख्य मंत्री शिवराज सिंह चौहान की सभा थी । शाम करीब 4.15 बजे सीएम मंच पर पहुंचे जैसे ही उन्होंने माइक पकड़कर लोगों का अभिवादन स्वीकारना शुरू किया कि तभी दर्शक दीर्घा की पहली लाइन से एक युवक खड़ा होकर शासन मुर्दाबाद के नारे लगाने लगा । कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही युवक ने प्लास्टिक की बोतल निकाली और खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया यह देखकर वहां खलबली मच गई । युवक ने आग लगाने के लिए माचिस निकाली ही थी कि पुलिस ने उसे बचा लिया । एक सप्ताह के अंदर सीएम की सभा में ये इस तरह का यह दूसरा मामला है । इससे पहले देवास में एक युवक ने सीएम की सभा में खुद पर केरोसिन डालकर आग लगाने की कोशिश की थी । आत्मदाह का प्रयास करने वाला युवक धर्मेन्द्र शर्मा निवासी आदित्यपुरम है । उसने 2008 में मुरैना में प्लाॅट खरीदा था । जमीन पर किसी पप्पू नामक दबंग ने कब्जा कर लिया है । पुलिस से लेकर प्रशासन और शासन स्तर तक कई आवेदन लगा चुका है लेकिन मदद नहीं मिली । सीएम स्तर पर भी 5 बार शिकायतें कर चुका है । घटना के बाद पुलिस के उन दावों की भी पोल खुल गई है, जिसमें सीएम कार्यक्रम के दौरान सख्त सुरक्षा की बात कही गई थी । पुलिस की चेकिंग और मेटल डिटेक्टर के बीच से एक युवक बैग में केरोसिन से भरी बोतल और माचिस लेकर अंदर घुस गया। सीएम की सुरक्षा ‘डी’ के बाद पहली लाइन में वह बैठा था ।